North Korea की कातिल महिला जासूस Kim Hyon-hui ने खोले राज़ | वनइंडिया हिंदी

2018-02-07 480

South Korea is going to be the Winter Olympics, the surprise thing is that North Korea is also participating in these games. Kim Hyon-hui . She has been a spy of North Korea. Before the Olympics in South Korea in 1998, she put a bomb in South Korean aircraft, in which 115 people died. She Says on Winter Olympics. Watch this video for more details.


दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक होने वाले हैं, हैरान करने वाली बात ये हैं कि इन खेलों में उत्तर कोरिया भी भाग ले रहा है। उत्तर कोरिया के भाग लेने पर कोई हैरान हैं तो वो है किम ह्विन-हुई। वो उत्तर कोरिया की जासूस रह चुकी हैं। साल 1998 में दक्षिण कोरिया में हुए ओलंपिक से पहले उन्होंने दक्षिण कोरियाई विमान में बम लगा दिया, जिसमें 115 लोगों की मौत हो गई थी | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |